Sunday 17 April 2016

अपनी व्यथा

सात साल का लम्बा वक्त गुजार कर, अपनी 12th पुरी कर हम सभी अपनी-अपनी राह निकल लिए…

इन सात सालो में बहुत कुछ अनुभव किया, बहुत कुछ सिखा, नये-नये दोस्त मिले, आज सभी अलग हो रहे थे…

अलग हुए और सभी अपने-अपने रास्ते निकल लिए…मैं भी अपने ग्रह जिले को छोडकर कोलेज करने नये जिले में आ गया…
यहाँ आया तो एकदम अंजान, किसी को भी नही जानता था, पर जैसे-जैसे समय बीतता गया अपने को ढालता गया…

नवोदय से निकलने के ठिक 3 महीने बाद अचानक एक फोन आया, सामने से पुराने  मित्र की आवाज आई…" हाँ रमेश कैसा है"…"बस बढीया है अपना सुना"…"बस मौज में है…आर्मी का फोर्म भरा था…सेंटर तेरे यहाँ आया है…हम तीनो(नवोदय के) तेरे यहाँ आ रहे है, बन्दोबस्त कर लेना"… मेरी खुशी का ठीकाना न रहा कितने दिनो बाद मिलने जो जा रहे थे | मैने भी अपनी तरफ़ से कह दिया "हाँ पुरा बन्दोबस्त है… एक दिन पहले ही आ जाना"…

तीन दिन बाद वो तीनो ही आए… मैं भी मन में खुशी लिए उनको रेलवे स्टेशन से लेने तक गया… "मुझे लगा की रात को 3 बजे ट्रेन पहुचेगी और मुझे अपनी नींद पर पुरा भरोशा था की चाहे लाउड स्पीकर भी बजते रहे, मेरी नींद आसानी से नही खुलेगी"…इसलिए मैंने पुरी रात जाग कर ही काटी…
वो तीनो आए…बहुत देर स्कुल की बातो को याद किया…और मैं इन बातो-बातो में भुल ही गया था की मैं खाने का बन्दोबस्त तो करना भुल ही गया था… हाँलाकी ऐसी बात नही है की मेरे रुम में रसोई की व्यवस्था नही थी… पर बात यहाँ भी जात की थी…अपने साथ राजपुती शान को लाए लडके मेरे यहाँ तो खाना नही खाएगे… खाने की बात छोडीए, पानी भी तो नही पीयेगे… तब मैं बाजार से जा के पानी की दो बोलते ले आया…मैंने सोचा…चलो दो दिन की ही तो बात है फ़िर होटल किसलीए है… तभी अखबार उठाया तो लिखा था "आर्मी भर्ती रद्द दो दिन बाद होगी" मुझे दुख हुआ…दुख इस बात का नही की भर्ती रद्द हो गई बल्की इस बात का की अपने ही रुम में…अपने साथ हो रहा भेदभाव मुझे अब दो दिन और सहना पडेगा… पुरे चार दिन रुके, पर इन चार दिनो में बडा ही गहरा सदमा दे गये थे…और गहरी सीख भी…

मैं बस  ढो ही रहा था…बाजार से बोतले…और जातिय भेदभाव…
मैंने इन चार दिनो में तीन-साढे तीन हजार खर्च किए…जो मैने अपने ऊपर हो रहे भेदभाव पर खर्च किए…
हालाँकी इसमें दोष उनका नही था…स्पष्ट रूप से मेरा था…मैं ऐसो को अपना दोस्त समझ बैठा था…
पर अब मैं अपनी यह गलती नही दोहराना चाहूँगा…

Thursday 14 April 2016

बाबा साहेब का देश के लिए योगदान

भारत की मुद्रा समस्या के बारे में डॉ अंबेडकर ने हिल्टन युवा आयोग के सामने जो विचार प्रस्तुत किए वे उनकी मुद्रा समस्या के विषय में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान थे। आयोग ने अपनी रिपोर्ट सन 1926 में प्रस्तुत की।  इसी रिपोर्ट के आधार पर 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई ।

श्रमिक कल्याणकारी कानून और डॉ अंबेडकर (भविष्य  निधि (PF) और रोजगार कार्यालय के जनक)

2 जुलाई, 1942 को वाइसरॉय की एक्जिक्यूटिव कौंसिल में डॉ अंबेडकर को श्रम सदस्य (वर्तमान समय में लेबर मिनिस्टर ) के रूप में शामिल किया गया । मालिक मजदूरों के तमाम संघर्षों में उन्होने मजदूरों का साथ दिया । 7 मई 1943 को उन्होंने त्रिपक्षीय श्रम सम्मेलन द्वारा संस्थापित स्थायी श्रम समितियां और रोजगार कार्यालय स्थापित करने के लिए पहल किया । आज जो हम हर जिले में रोजगार कार्यालय (इम्प्लॉइमेंट एक्स्चेंज ) देख रहे हैं, वो डॉ अंबेडकर की ही देन है । श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए उन्होने भविष्य निधि योजना ( प्रोविडेंट फ़ंड ) लागू करवाया । उन्होंने नौकरीपेशा लोगों के लिए काम के घंटे तय करने में भी भूमिका निभाई। उनका मानना था कि एक व्येक्ति का काम करने का घंटा निश्चित रहना चाहिए।
अप्रैल 1944 में डॉ. अंबेडकर ने एक संशोधन बिल पेश किया कि निरंतर काम करने वाले मजदूरों को सवेतन अवकाश दिया जाए ।  नवंबर 1945 में उन्होंतने उड़ीसा में वहां की नदियों के विकास के लिए एक बहुउद्देशीय योजना शुरू की जो अंतत: हीराकुंड बांध के रूप में कारगर हुई। डॉ. आंबेडकर ने हीरा कुंड बांध योजना में महत्वीपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. आंबेडकर का मानना था कि जल मार्गों का विकास कर सस्ते  यातायात को बढ़ावा दिया जा सकता है। उनका कहना था कि बिजली का उत्पासदन और सिंचाई योजनाओं का विकास भारत के औद्योगिकरण के लिए और आर्थिक विकास के लिए अति आावश्ययक है। उन्होंकने भारत की खनिज संपदा के विकास और उत्खनन के लिए एक विस्तृ‍त योजना प्रस्तुत की और जोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का पुनर्गठन किया।
(आनंद श्रीकृष्ण जी के वॉल से)

Monday 4 January 2016

आरक्षण को लेकर भ्रम और तथ्य

रिजर्वेशन यानी आरक्षण एक ऐसा मुद्दा है जो समय-समय पर देश में चर्चा का मुख्य विषय बन जाता है। देश की ज्यादातर जनता, खासकर नई जनरेशन का अधिकतर हिस्सा भी आरक्षण के बारे में उन्हीं बातों को जानता है जिसे वह मीडिया के माध्यम से सुनता-पढ़ता है।

पिछले दिनों एक मैगजीन में आरक्षण विषय पर पूर्व आईएएस अधिकारी पी.एस. कृष्णन का लेख पढ़ा। ‘आरक्षण के तथ्य और मीडिया में गलत बयानबाजी’ नाम के इस लेख के अनुसार आरक्षण को लेकर जनता में कई तरह की गलतफहमियां हैं, और कई मीडियाकर्मी भी इस बारे में अल्पज्ञान रखते हैं। इस लेख के कुछ अहम अंश आप सभी से साझा करना चाहता हूं।

भ्रम : इस देश में आरक्षण की शुरुआत वोट के भूखे राजनेताओं ने शुरू की थी।

तथ् पहली बार आरक्षण की शुरुआत 1902 में कोल्हापुर के राजा छत्रपति साहू जी महाराज ने की थी। फिर 1921 में मैसूर के महाराजा ने आरक्षण लागू किया था। 1921 में ही मद्रास प्रेसिडेंसी (वर्तमान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल का उत्तरी हिस्सा और कर्नाटक का कुछ हिस्सा आता है।) में जस्टिस पार्टी ने आरक्षण की शुरुआत की थी। यहां गौरतलब है कि ब्राह्मण एकाधिकार को चुनौती देते हुए और उसका दमन करने के वादे के आधार पर ही जस्टिस पार्टी सत्ता में आई थी। इस तरह आरक्षण की शुरुआत राजाओं और भारतीय राजनीतिज्ञों द्वारा की गई थी।

भ्रमः 1950 में भारत के संविधान के बाद आरक्षण की शुरुआत हुई थी।

तथ्यः राष्ट्रीय स्तर पर अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की पहल पर 1943 में ही लागू किया गया था। उन्होंने यह समझ लिया था कि अंग्रेजों के बाद जिनके हाथों में भारत की बागडोर होगी, वे अनुसूचित जातियों को आरक्षण व अन्य सहूलियत देने में हिचकिचाएंगे। यही कारण था कि वह वायसरॉय के कार्यकारी परिषद में बतौर सदस्य शामिल हुए थे।

भ्रमः संविधान द्वारा सिर्फ दस वर्षों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया था।

तथ्यः आरक्षण की तीन श्रेणियां हैः
1.राज्यों के पदों और सेवाओं में आरक्षण (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों, यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थाओं सहित सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 12 की व्याख्यानुसार स्टेट का दर्जा प्राप्त संस्थाएं।)
2.शिक्षण संस्थानों की सीटों में आरक्षण।
3.लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों में सीटों का आरक्षण। आमतौर पर जिसे राजनीतिक आरक्षण के रूप में संबोधित किया जाता है।

इनमें से केवल तीसरी श्रेणी के आरक्षण के लिए शुरू में 10 वर्षों का प्रावधान था। जबकि एक और दो श्रेणी के आरक्षण के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं थी। बहुत सारे विद्वान और ऐंकर तीसरी श्रेणी की 10 साल की समयसीमा को पहले और दूसरे श्रेणी के लिए भी बताते हैं जबकि उनके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं थी।

भ्रमः आरक्षण का उद्देश्य गरीबी खत्म करना या कम करना है।

तथ्यः संविधान के अनुसार आरक्षण का उद्देश्य गरीबी कम करना या खत्म करना कभी नहीं रहा। बेरोजगारी के समाधान हेतु आरक्षण को एक युक्ति के तौर पर कभी नहीं लिया गया। आरक्षण का उद्देश्य शासन और प्रशासन के ढांचे में असंतुलन को ठीक करना था। इसका उद्देश्य शिक्षा और चुनावी सीटों की उस संरचना को मजबूती प्रदान करना था जो भारतीय जाति व्यवस्था द्वारा निर्मित असंतुलन और असमानता के कारण बना था।

साफ शब्दों में कहा जाए तो शासन व प्रशासन में से उच्च जातियों के एकाधिकार को खत्म करते हुए सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ी जातियों/जनजातियों को समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ही इस आरक्षण की व्यवस्था की गई थी।

हालांकि इस संबंध में कई लोगों का कहना है कि आरक्षण को आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर लागू करना चाहिए, लेकिन संविधान में नहीं निर्देशित होने के कारण आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था नहीं होती है।
यह कॉन्टेंट अंग्रेजी की मास मीडिया मैगजीन के अंक 45 से लिया गया है और यहां उसका संक्षिप्त हिंदी अनुवाद पेश किया जा रहा है। मूल लेखक पी. एस. कृष्णन समाज कल्याण मंत्रालय में पूर्व सचिव रहे हैं और आरक्षण को लेकर इन्होंने बहुत काम किया है। वर्तमान में यह तेलंगाना सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सलाहकार हैं।

Sunday 6 December 2015

बीसीसीआई के बस इस छोटे से स्वार्थ के लिए हो रही भारत-पाक सीरीज

कितना हास्यास्पद है कि पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के नवाज शरीफ के मध्य हुई तीन मिनिट की मुलाक़ात में क्रिकेट के आकाओं तथा खेल पत्रकारों ने यह कहना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच दोनों देशो के क्रिकेट मैच को कराने सम्बंधित कोई बात हुई होगी। सोचिये, पेरिस में दोनों राष्ट्राध्यक्ष क्रिकेट की बात करेंगे? दुनिया में इसके अलावा कोई और मुद्दा है ही नहीं। क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा मुद्दा है जिसके होने, न होने से दो देशों के आपसी सम्बन्ध निर्धारित होते हैं। यह सोच ही बेवकूफी भरी है। किन्तु बाजार ऐसी सोच को विस्तार देता है ताकि अपना उल्लू सीधा किया जा सके।

बहरहाल, पिछले कुछ महीनों से भारत बनाम पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड उत्साहित हैं। इसके लिए भूमिकाएं तैयार की जा रही हैं, तो एक मसौदा भी तैयार कर लिया गया कि अगर दोनों देशो में क्रिकेट मैच न हो सके तो इसे तीसरे किसी देश में कराया जाए। यह तीसरा देश श्रीलंका हो सकता है। आप सोचिये, आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि दोनों देश क्रिकेट खेलें ही? नहीं खेले तो संभव है तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाएगा?

सच कहूं तो हंसी आती है क्रिकेट बोर्ड के मनोरथ पर। कुतर्क देखिये कि खेल को राजनीतिक स्तर पर नहीं देखना चाहिए। दोनों देशो के लोग क्रिकेट को प्यार करते हैं और दोनों देशों के मध्य हुए क्रिकेट से प्रेम, भाईचारे और शान्ति का पैगाम दुनिया में जाएगा। यह सच है कि भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता अन्य सभी खेलों से अधिक है। इसका अर्थ यह तो नहीं होता कि इसकी लोकप्रियता की आड़ में देशप्रेम तथा देश की राजनीति भुनाई जाए। और एक बड़ा बाजार बनाकर दौलत बटौरी जाए।

जी हां, क्रिकेट खेल जितना व्यापक है, उतना ही बड़ा एक बाजार है। शोहरत और दौलत में डूबे इस खेल की एकमात्र सोच यह होती है कि कौनसी सीरीज से कितना पैसा कमाया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड भले क्रिकेट को लेकर संजीदा हैं किन्तु वह भी यह जानता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टूर्नामेंट होता है तो धन वर्षा संभव है। जितने मैच एक सीजन में होते हैं और उससे कमाई होती है, उतनी कमाई भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला एक टूर्नामेंट या एक सीरीज ही कर लेती है। इसे फिर कौन अनदेखा करेगा?

अब आइये इस सवाल पर कि आखिर ऐसा क्या है दोनों देशों के मध्य कि इतनी कमाई होती है? सीधा सा उत्तर है दोनों देशों के बीच का माहौल खराब है। जब ऐसे खराब माहौल में कोई क्रिकेट मैच होता है, तो दोनों देशों की जनभावनाएं आपस में टकराती है। मैच तो क्रिकेट का होता है किन्तु खेल जनभावनाओं का चलता है। परिणाम तो क्रिकेट का निकलता है किन्तु हत्या जनभावनाओं की होती है। ऐसे में लाजमी है कि लोग अपनी टीम की जीत के लिए भर-भर कर स्टेडियम पहुंचे, टीवी स्क्रीन पर चिपके बैठे रहें।
उधर, क्रिकेट बोर्डो की झोली में दनादन धन वर्षा होती रहे। अन्यथा कोई कारण नहीं दिखता जब देश पाकिस्तानी आतंकवाद से जूझ रहा है, जब देश के वीर सैनिक पाकिस्तानी आतंक का शिकार होकर शहीद हो रहे हैं, जब देश में पाकिस्तान की आईएसआई अपने जासूस भेज कर सेना तक में सेंध लगाने की फिराक में हो, जब पाकिस्तान भारत के शहरों में अपने आतंक से हडक़म्प मचाने की सोच रखता है, जब पाकिस्तान सीमापार से लगातार घुसपैठ को अंजाम देता है, जब पाकिस्तान हमारे कश्मीर को हड़पने की साजिशें रच रहा है, जब पाकिस्तान भारत को नेस्तनाबूत करने की सोच रखता है, तब क्रिकेट जैसा कोई खेल कौन सा अमन और शान्ति का कबूतर बनकर उड़ सकता है? और क्रिकेट आखिर क्यों खेला जाए?

क्या कंगाल हो रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की झोली भरने के लिए? क्या देश भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए? अब इस बात पर आइये और समझने की कोशिश कीजिये कि खेल होता क्या है? दो देशो के बीच खेल तभी होता है जब वे दो देशो की आंतरिक स्थितियां सुधरी भी हों और देशों के मध्य सम्बन्ध भी अच्छे हों ताकि खेल से इस सौहार्द भरे वातावरण को चौगुना किया जा सके।

ऐसा अगर नहीं होता और आप यह मानकर चलें कि खेल खेल होता है, इसे दूसरे नजरिये से देखना ठीक नहीं, तो फिर आप उस माहौल का जिम्मा क्यों नहीं लेते जब देश में इसकी हार और जीत से भावनाओं में उबाल देखने को मिलता है। स्थितियां विकट तक हो जाती हैं। उत्तेजनाओं से देश की जन सागर में लहरें किसी चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले लेती हैं। और फिर हमारी सरकार को, हमारी क़ानून व्यवस्था को तमाम स्थितियों पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त समय व्यय करना पड़ जाता है।

क्या यह सब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में अब तक के इतिहास में देखने नहीं मिला? इसके बावजूद वो लोग कौन है जो क्रिकेट से दो देशों के सम्बन्ध मधुर हो जाने की बात करते हैं और देश की जनता के साथ धोखा करते हैं? क्रिकेट ही अगर संबंधों के सुधार का पैमाना होता तो अब तक कितने सारे मैच हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान दो शांत मुल्क होते। कश्मीर भारत के आँगन में बेखौफ लहलहाता रहता।

भारत पाकिस्तानी आतंकवाद से मुक्त होता और पाकिस्तान भी भारत को लेकर अपनी शैतानी हरकते नहीं करता होता। इसे बेवकूफी और मूर्खता के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता कि बोर्ड महज अपने स्वार्थ और अपने निजी हितों के लिए अपनी टीम को झोंकना चाहता है। पाकिस्तान तो चाहेगा कि भारत से खेले क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की हालत भी दयनीय है और उसका देश भी अपनी नापाक हरकतों से दुनिया में बदनाम है, अगर भारत उसके फेंके जाल में उलझ जाता है तो उसके वारे-न्यारे हो सकते हैं।

पता नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड क्यों उत्साहित है? और क्या वो पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा तो उसका क्रिकेट ख़त्म हो जाएगा? आखिर वो क्यों नहीं पाकिस्तान पर दबाव बनाता कि पहले वो अपनी आतंकवादी गतिविधियां ख़त्म करे, पहले वो भारत में अपनी घुसपैठ रोके, पहले वो अपने ईमानदार होने का सबूत दे उसके बाद ही कोई और किसी प्रकार के खेल के बारे में भी सोचा जा सकता है अन्यथा कभी नहीं ।
अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऐसा सोचकर कोई कदम उठाता तो देशवासियों के लिए उसके प्रति प्रेम और अधिक बढ़ जाता। साथ ही वह भी देश के कार्यों में अपना सही दिशा में योगदान देता हुआ नजर आता।

इसलिए ‘संविधान’ जला देना चाहते थे अंबेडकर

बाबासाहेब के नाम से लोकप्रिय दुनिया के सबसे बड़े संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर संविधान जला देना चाहते थे। संभवतः उसी समय उन्हें आभास हो गया था कि देश का पांच फ़ीसदी से भी कम आबादी वाला संभ्रांत तबका संविधान ही नहीं देश के लोकतंत्र को भी को हाईजैक कर लेगा और 95 फ़ीसदी तबके को उसका लाभ नहीं मिलेगा। आज़ादी के बाद ही देश में जिस तरह पॉलिटिकल फ़ैमिलीज़ पैदा हो गईं और पूरी सत्ता उन्हें के आसपास घूम रही है। संविधान से जिस तरह उन्हीं की हित पूर्ति हो रही है और उनके परिवार या उनसे ताल्लुक रखने वाले ही लाभ ले रहे हैं, उससे साफ लगता है अंबेडकर की आशंका कतई ग़लत नहीं थी।

दरअसल, अंबेडकर ने दो सितंबर 1953 को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था, “श्रीमान, मेरे मित्र कहते हैं कि मैंने संविधान बनाया है। परंतु मैं यह कहने के लिए पूरी तरह तैयार हूं कि संविधान को जलाने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा। मुझे इसकी ज़रूरत नहीं। यह किसी के लिए अच्छा नहीं है।

दो साल बाद, 19 मार्च 1955 को पंजाब से राज्यसभा सदस्य डॉ. अनूप सिंह ने सदन में चर्चा के दौरान अंबेडकर के याद दिलाते हुए कहा था, “पिछली बार आपने संविधान जलाने की बात कही थी।” अंबेडकर ने कहा, “मेरे मित्र अनूपजी ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं संविधान को जलाना चाहता हूं। पिछली बार मैं जल्दी में इसका कारण नहीं बता पाया था। अब मौक़ा मिला है तो बताता हूं। हमने भगवान के रहने के लिए संविधान रूपी मंदिर बनाया है, परंतु भगवान आकर उसमें रहते, उससे पहले राक्षस आकर उसमें रहने लगा। ऐसे में मंदिर को तोड़ देने के अलावा चारा ही क्या है? हमने इसे असुरों के लिए तो नहीं, देवताओं के लिए बनाया है। मैं नहीं चाहता कि इस पर असुरों का आधिपत्य हो।

हम चाहते हैं इस पर देवों का अधिकार हो। यही कारण है कि मैंने कहा था कि मैं संविधान को जलाना पसंद करूंगा।“ इस पर दूसरे सदस्य वीकेपी सिन्हा ने कहा, “मंदिर क्यों ध्वंस करते हैं,  आप असुरों को क्यों नहीं निकालते?” इस पर शतपथ से देवासुर संग्राम की घटना का जिक्र करते हुए बाबासाहेब ने कहा,  “आप ऐसा नहीं कर सकते। हमारे में वह शक्ति नहीं आई है कि असुरों को भगा सकें।“

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में अर्थशास्त्र की सह-प्राध्यापिका श्रुति राजगोपालन संविधान में 1950-78 के दौरान संशोधनों पर बात करते हुए डॉ अंबेडकर की नाराजगी के बारे में भी बताती हैं। उनके मुताबिक़, “वैसे तो भारतीय संविधान पर हज़ारों समाचार और विचार प्रकाशित हो चुके हैं, लेकिन किसी भी राजनेता ने आज तक यह जानने की ज़रूरत नहीं समझी कि आखिर संविधान निर्माता ने संविधान के बारे में ऐसा क्यों कहा था।” जो भी हो अंबेडकर जैसी जहीन शख्‍सियत ने ऐसी बात क्यों कही, उसे जानने के लिए उनके पूरे जीवनकाल पर नज़र डालनी होगी।

दरअसल, 14 अप्रैल 1891 को केंद्रीय प्रांत (अब मध्य प्रदेश) के छोटे से गांव में अछूत महार परिवार में रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में जन्मे अंबेडकर ने बचपन से अपने परिवार के साथ घनघोर सामाजिक भेदभाव देखा। बाल्यकाल में रामजी सकपाल कहलाने वाले अंबेडकर के पूर्वज लंबे समय तक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में नौकरी में रहे।

आर्मी की मऊ कैंप में पोस्टेड पिता सदा बच्चों की शिक्षा पर ज़ोर देते थे।1894 में पिता रिटायर होने के दो साल बाद मां की निधन हो गया। बच्चों की परवरिश चाची ने कठिन हालात में की। अंबेडकर के दो भाई बलराम और आनंद और दो बेटियां मंजुला एवं तुलासा ही जीवित बचीं। पांच भाइयों और बहनों मे केवल अंबेडकर ही स्कूली शिक्षा ले सके। शुरू में मराठी फिर अंग्रेज़ी में शिक्षा लेने वाले अंबेडकर अछूत बच्चों के साथ सतारा के स्कूल मे अलग बिठाए जाते थे। उन्हें कक्षा में बैठने की अनुमति न थी। प्यास लगने प‍र ऊंची जाति का व्यक्ति, ऊंचाई से पानी उनके हाथों पर पानी डालता था, क्योंकि उन्हें न पानी, न ही पात्र छूने की इजाज़त थी। इसी भेदभाव के चलते संभवतः बड़े स्कूल में ब्राह्मण शिक्षक के आग्रह पर उन्होंने अपना सरनेम सकपाल से अंबेडकर कर लिया जो उनके गांव अंबावडे के नाम पर था।

अंबेडकर बाद में सपरिवार बंबई आ गए और एल्फिंस्टन रोड में गवर्न्मेंट हाईस्कूल के पहले अछूत छात्र बने। पढ़ाई में तेज़ होने के बावजूद भेदभाव से व्यथित रहे। 1907 में मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद बंबई विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अछूत बने। उनकी इस सफलता से महार समाज मे खुशी की लहर दौड़ गई और सार्वजनिक तौर पर उनका सम्मान किया गया। इसी बीच उनकी सगाई हिंदू रीति से दापोली की नौ वर्षीय रमाबाई से हुई।

प्रतिभाशाली छात्र होने से उन्हें बड़ौदा के गायकवाड़ राजा सहयाजी राव से स्कॉलरशिप मिलने लगी और 1912 में राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की और बड़ौदा सरकार की नौकरी स्वीकार कर ली। वह सपरिवार बड़ौदा चले गए, लेकिन पिता की बीमारी से निधन से फरवरी 1913 में वापस लौटना पड़ा। 1915 में उन्होंने समाजशास्त्र के साथ अर्थशास्त्र, इतिहास दर्शन, मानवकी और राजनीति शास्त्र से एमए किया और बड़ौदा के महाराजा से मिलने वाले 25 रुपए की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई के लिए अमेरिका (न्यूयॉर्क) गए। 1917 में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने उनके शोध‘इवोल्यूशन ऑफ़ प्रोविन्शिअल फाइनान्स इन ब्रिटिश इंडिया’ (ब्रिटिश भारत में क्षेत्रीय वित्त का उदय) के लिए उन्हें पीएचडी की डिग्री दी।

डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के बाद अंबेडकर वित्तीय मदद की बदौलत पढ़ाई करने लंदन चले गए। उन्होने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में क़ानून का अध्ययन और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट शोध के लिए नाम लिखवा लिया। 1920 में बैरिस्टर की डिग्री मिली और 1922-23 में कुछ समय वह जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ़ बॉन में अर्थशास्त्र का अध्ययन करते रहे। 1923 में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ने ‘द प्रॉब्लम ऑफ़ रूपी’ पर डीएससी की डिग्री दी।

अगले साल स्कॉलरशिप ख़त्म होने से उन्हें मजबूरन देश वापस लौटना पड़ा। वापस लौटकर बड़ौदा सेना सचिव पद पर काम करते हुए उन्हें फिर से भेदभाव का सामना करना पड़ा और नौकरी छोड़कर वह निजी ट्यूटर और अकाउंटेंट के रूप में काम करने लगे। बाद में सिडनेम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स मे राजनीतिक अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर की नौकरी मिल गई।

घनघोर पक्षपात और उपेक्षा से दुखी अंबेडकर 1920 के दशक के अंत तक दलितों और अन्य धार्मिक समुदायों के लिए अलग निर्वाचिका और आरक्षण की पैरवी करने लगे। 1920 में साप्ताहिक ‘मूकनायक’ शुरू किया, जो बहुत लोकप्रिय हुआ। उन्होंने इसका इस्तेमाल रूढ़िवादी हिंदू नेताओं और जातीय भेदभाव से लड़ने के लिए किया। दलितों के एक सम्मेलन में उनके भाषण से प्रभावित होकर कोल्हापुर के राजा शाहू चतुर्थ ने उनके साथ भोजन किया, जिससे रूढ़िवादी समाज में हलचल मच गई।

बहरहाल, इस बीच अंबेडकर वकालत में जम गए और बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना की, जिसका उद्देश्य दलितों में शिक्षा का प्रसार और उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान था। 1926 में, वह बंबई विधान परिषद सदस्य मनोनीत किए गए। 1927 में छूआछूत के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया। 1926 में महाड और 1930 में नासिक के कालाराम मंदिर को सभी के लिए खोलने का सत्याग्रह सफल रहा।

उन्होंने यह भी कहा, “दलितों के लिए अलग मंदिर बनवाने की व्यवस्था का कठोर विरोधी हूं। हां, सभी मंदिरों में अछूतों का प्रवेश न्यायोचित और नैतिक मानता हूं।“उन्होंने पेयजल के सार्वजनिक संसाधन समाज के सभी लोगों के लिए खोलने की भी मांग की। अब अंबेडकर सबसे बड़े दलित नेता बन चुके थे। वह कांग्रेस और गांधी की आलोचना करने लगे। उन्होने गांधी पर दलितों को दया की वस्तु के रूप मे पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने 'व्हाट द कांग्रेस एंड गांधी हेव डन टू द अनटचेवल्स' शीर्षक से एक पुस्तक भी लिखी।

आठ अगस्त, 1930 को एक शोषित वर्ग सम्मेलन में अंबेडकर ने अपना राजनीतिक विज़न दुनिया के सामने पेश किया, जिसके अनुसार शोषित वर्ग की सुरक्षा उसके सरकार और कांग्रेस दोनों से आज़ाद होने में ही है। उन्होंने कहा, "हमें अपना रास्ता ख़ुद बनाना होगा, क्योंकि मौजूदा लीडरशिप शोषितों की समस्याएं हल नहीं कर सकती। उनका उद्धार समाज मे उनका उचित स्थान पाने में ही है। उनको अपने रहने का तरीक़ा बदलना होगा और शिक्षित होना पड़ेगा।" इससे रूढ़िवादी हिंदुओं और कांग्रेस में उनकी इमेज खलनायक की बन गई।

बहरहाल, अछूत समाज मे बढ़ती लोकप्रियता एवं जनसमर्थन के चलते उन्हें 1931 मे लंदन में दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुलाया गया। उन्होंने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में अछूतों के मुद्दे उठाए। अंग्रेजों को चेतावनी देते हुए कहा भी था कि देश की कुल आबादी का 20 फ़ीसदी अछूत हैं, परंतु 150 साल के शासन में अंग्रेजों ने भी दलितों के लिए कुछ नहीं किया। यहां उनकी अछूतों को अलग निर्वाचिका देने के मुद्दे पर तीखी बहस हुई। धर्म और जाति के आधार पर पृथक निर्वाचिका देने के प्रबल विरोधी गांधी ने आशंका जताई कि यह हिंदू समाज की भावी पीढ़ी को हमेशा के लिए विभाजित कर देगी। इससे देश में खलबली मच गई, क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना पहले ही अलग रास्ता अख्तियार कर चुके थे।

बहरहाल, 1932 मे जब ब्रिटिशों ने अंबेडकर से सहमति जताते हुए अछूतों के लिए अलग निर्वाचिका की घोषणा की, तब गांधी ने इसके विरोध मे पुणे की यरवदा जेल में आमरण अनशन पर बैठ गए, जिसे उच्च वर्ग के हिंदुओं का भारी समर्थन मिला। गांधी ने रूढ़िवादी हिंदू समाज से सामाजिक भेदभाव ख़त्म करने को कहा। अनशन से गांधी की हालत ख़राब हो गई। उऩकी मृत्यु होने से संभावित सामाजिक प्रतिशोध और अछूतों की हत्याओं के डर से अंबेडकर ने अनिच्छा से अपनी पृथक निर्वाचिका की मांग वापस ले ली। इसके बदले अछूतों को आरक्षण, मंदिरों में प्रवेश और छूआछूत ख़त्म करने का आश्वासन मिला, जिसे पूना पैक्ट कहा गया।

1948 में भारत में अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद संविधान निर्माण परिषद बनी। कहा जाता है कि जवाहरलाल नेहरू और सरोजनी नायडू गांधी से मिलने गये थे। नेहरू के चिंतित नज़र आने पर गांधी ने वजह पूछा तो नेहरू ने बताया कि संविधान बनाने के लिए एशियार्इ देशों के संविधान विशेषज्ञ आयुस जेनिस को बुलाने की सोच रहे हैं। तब गांधी ने कहा कि आपके पास संविधान विशेषज्ञ अंबेडकर हैं।

इस तरह अंबेडकर 29 अगस्त 1947 को संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष पद बनाए गए। यह भी कहा जाता है कि संविधान बनाने में वह आज़ाद नहीं थे। उन पर नेहरू और पटेल का भारी दबाव रहता था। कई क़ानूनों के पक्ष में वह बिलकुल नहीं थे, पर मानना पड़ा। अलग विषय पर अलग कमेटियां पहले ही बना दी गई थीं। मौलिक अधिकारों की कमेटी के अध्यक्ष ख़ुद नेहरू थे, उसमे अंबेडकर को सदस्य भी नहीं बनाया गया। हर जगह वही हुआ जो नेहरू और पटेल चाहते थे। इस तरह संविधान समझौते का एक दस्तावेज भर है। यहां तक कि आज़ादी के बाद गांधी ने भी कहा था, मेरी कहां चलती है कौन बात मानता है। इसीलिए अंबेडकर को मजबूर होकर संविधान जलाने की बात कहनी पड़ी थी।

26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान स्वीकार कर अपना लिया। अंबेडकर के शब्दों में ”किसी देश का संविधान मूल दस्तावेज होता है। जिसमें तीनों अंगों कार्यपालिका, न्यायपालिका तथा विधायिका की शक्तियों एवं अधिकारों का स्पष्ट रूप से उल्लेख रहता है।“ संविधान सभा में डिबेट समाप्‍त करते हुए उन्होंने कहा, ''26 जनवरी, 1950 को हम अंतर्विरोधों के जीवन में प्रवेश करेंगे। राजनीति में समानता होगी, परंतु सामाजिक और आर्थिक जीवन में असमानता होगी।

राजनीति में 'एक व्‍यक्‍ति एक मत' और 'एक मत एक आदर्श' के सिद्धांत को मानेंगे। मगर सामाजिक-आर्थिक संरचना के कारण हम सामाजिक-आर्थिक जीवन में एक व्‍यक्‍ति एक आदर्श के सिद्धांत को नहीं मानेंगे। आख़िर कब तक हम अंतर्विरोधों के साथ जिएंगे? कब तक सामाजिक-आर्थिक समानता को नकारते रहेंगे? अगर लंबे समय तक ऐसा किया गया तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए, हमें यथाशीघ्र यह अंतर्विरोध ख़त्म करना होगा, वरना असमानता से पीड़ित लोग उस राजनैतिक लोकतंत्र की संरचना को ध्‍वस्‍त कर देंगे. जिसे बहुत मुश्किल से तैयार किया गया है।''

बहरहाल, विवादास्पद विचारों के बावजूद अंबेडकर की प्रतिष्ठा असाधारण विद्वान और क़ानून विशेषज्ञ की थी। इसीलिए आज़ाद भारत की पहली सरकार में उन्हें कानून मंत्री बनाया गया। वह अर्थशास्त्री थे और बिजली पैदा करने और सिंचाई की सुविधा की पहली नदी घाटी परियोजना तैयार की थी। संविधान में उन्‍होंने महिलाओं को बड़ी संख्‍या में स्‍वाधीन बनाने के लिए हिंदू संहिता विधेयक भी तैयार किया था और जब संसद में यह बिल पास नहीं किया गया, तब उन्‍होंने कैबिनेट से इस्‍तीफा दे दिया। उन्होंने नेहरू की कश्मीर, तिब्बत और चीन नीति की कटु आलोचना की थी।

उन्होंने चीन के भविष्य के रवैये पर भी प्रश्न उठाये थे। अंबेडकर ने अपनी पुस्तक 'थॉट ऑन पाकिस्तान' और 'पाकिस्तान, ऑर, पार्टीशन ऑफ इंडिया' में मुसलमानों के बारे अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने मुस्लिम समस्या को भौतिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक बताते हुए मुसलमानों के तीन लक्षणों के संदर्भ में लिखा। पहला, मुसलमान मानववाद या मानवता को नहीं मानता है, वह केवल मुस्लिम भाईचारे तक सीमित है। दूसरा, वह राष्ट्रवाद को नहीं मानता, वह देशभक्ति, लोकतंत्र या धर्मनिरपेक्ष नहीं है। तीसरा, वह बुद्धिवाद नहीं मानता, किसी प्रकार के सुधार- ख़ासकर महिलाओं की हालत, निकाह के नियम, तलाक, संपत्ति के हक़ के संबंध में बेहद पिछड़ा हुआ है।

बहरहाल, अंत में उन्हें आभास हो गया था कि कुछ मठाधीशों के चलते हंदू धर्म में उनके लिए कोई गुंजाइश नहीं है और 14 अक्टूबर, 1956 को नागपुर में एक औपचारिक समारोह में अंबेडकर ने खुद और उनके समर्थकों ने बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया। 1948 से डायबिटीज़ से पीड़ित अंबेडकर अक्टूबर 1954 तक बहुत बीमार रहे। उनकी नज़र कमज़ोर हो गई थी।

छह दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हो गई। अंबेडकर का जीवन एक ऐसे राष्ट्र-पुरुष की खुली क़िताब की तरह है, जो राष्ट्रीय एकात्मता, सामाजिक समरसता एवं भावी राष्ट्र निर्माण के पृष्ठों से भरी है। वह अपने युग के सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद, विचारक और लेखक थे। वह सही मायने में आधुनिक युग के राजर्षि थे। वह हिंदू समाज के लिए भगवान शंकर की तरह थे, जिन्होंने समाज की तमाम कटुता, वैमनस्य औरद्वेष का ख़ुद विषपान कर समाज को समरसता, समन्वय और सहयोग का रास्ता दिखाया।